[ad_1]
Chhaava Advance Booking Day 1: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ साल की मच अवेटेड फिल्म मे से एक है. फिल्म की स्टार कास्ट भी ‘छावा’ का प्रमोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है जिसके चलते इस मूवी का काफी बज भी क्रिएट हो गया है. इसी के साथ ‘छावा’ की पहले दिन के लिए धुआंधार एडवांस बुकिंग भी हो रही है. चलिए यहां जानते हैं विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म की अब तक कितनी प्री टिकट सेल हो चुकी है?
‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में छापे कितने नोट?
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को रिलीज होने में अभी तीन दिन बचे हैं लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग तूफान की स्पीड से हो रही है. पीरियड ड्रामा के लिए प्री टिकट सेल 8 फरवरी को शुरू हुई थी और अब तक इसने एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई तो कर ही ली है साथ ही इसकी टिकट बिक्री ने नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं! वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह 6 बजे तक फिल्म के देश भर में 1 लाख 48 हजार 761 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- फिल्म के हिंदी 2डी वर्जन में 1 लाख 45 हजार 170 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- वहीं हिंदी आईएमएक्स 2डी वर्जन में ‘छावा’ के 2 हजार 628 टिकट प्री सेल हुए हैं.
- जबकि हिंदी फोरडीएक्स में ‘छावा’ के 679 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
- और हिंदी आईसीई में ‘छावा’ के 284 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- जिसके बाद ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक 4.24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
- वहीं ब्लॉक सीटों के साथ ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में 5.41 करो रुपयों की कमाई कर ली है.
रिलीज से पहले स्त्री 2 का तोड़ा रिकॉर्ड
दिलचस्प बात यह है कि विक्की कौशल की फिल्म की टिकट बिक्री पिछले साल आई राजकुमार राव की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर से भी ज्यादा हो गई है. बता दें कि रिलीज से चार दिन पहले स्त्री 2 की टिकट बिक्री विक्की कौशल की फिल्म से काफी कम थी. विक्की कौशल की फिल्म की बुक माई शो पर प्री टिकट सेल श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 से 103% ज्यादा बताई जा रही है. स्त्री 2 ने फिल्म की रिलीज से 4 दिन पहले बीएमएस पर 47K की प्री-सेल दर्ज की थी!
ये है बीएमएस पर हिंदी फिल्मों की रिलीज की तारीख से चार दिन पहले टिकटों की प्री-सेल है!
- जवान: 434K
- टाइगर 3: 225K
- एनिमल: 190K
- छावा: 103K
- स्त्री 2: 47K
रिलीज से पहले छावा ने इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड
दिलचस्प बात यह है कि शुरुआती दिन की एडवांस बुकिंग के साथ, विक्की कौशल ने फतेह, ये जवानी है दीवानी री-रिलीज़, लवयापा और आज़ाद के ओपनिंग डे के कलेक्शन को भी मात दे दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि विक्की कौशल स्टारर फिल्म रिलीज से पहले और कौन कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करती है.
[ad_2]